चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय ने शनिवार को पकड़ीदयाल एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। इससे पूर्व एसडीपीओ कार्यालय पहुंचने पर डीआईजी हरिकिशोर राय का बिहार पुलिस के जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन के साथ सर्किल इंस्पेक्टर अनिल सिंह सहित अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।