त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मन्नीजोत चौराहे पर कॉस्मेटिक समान का थोक कारोबार कर रहे संदीप अग्रहरी अपने पिता विश्वनाथ अग्रहरि का ऑपरेशन कराने एस पीजीआई लखनऊ गए थे चोरों ने मौका देख 90 हजार रुपए और 6 लाख से जेवरात की चोरी की। चोरों ने दूसरी घटना डुमरियागंज थाना क्षेत्र के धनोहरी में रामफेर मौर्या के यहां से पचपन हजार रुपए गायब कर दिया।