गांव हेबतपुर में खेत में रखे गेहूं के कट्टे चोरी हो गए। किसान ने रात को गेहूं निकालकर खेत में ही कट्टो में डालकर छोड़ दिया था। सुबह जब खेत में गया तो तीन कट्टे गायब मिले। सोनू ने शक जाहिर किया कि अज्ञात चोरों ने उसकी गेहूं चोरी की है। नारनौद थाना पुलिस ने गांव हेबतपुर निवासी सोनू की दी शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।