परिवारिक विवाद से परेशान युवक ने अपने ही घर पर लगे अमरूद के पेड़ से लटक कर आत्म हत्या कर लिया। मृतक अभिषेक की पत्नी रुचि ने बताई कि मेरे सास ससुर के द्वारा हम दोनों को बार बार प्रताड़ित किया जा रहा था। मेरे पति घर पर ही दुकान कर अपना जीवन यापन करते थे। उस दुकान में भी सास ससुर के द्वारा ताला लगा दिया चाबी मांगने प्रसाद ससुर नहीं दिया।