एक निजी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की पुलिस चौकी में पूछताछ के दौरान तबीयत बिगड़ गई। पुलिसकर्मी इलाज के लिए उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आशंका जताई है कि मैनेजर की हार्ट अटैक आने से मौत हुई। वहीं परिजनों का आरोप है कि एक महिला ने लोन नहीं मिलने के कारण उनके खिलाफ औद्योगिक थाने में परिवाद दे रखा था और जो मानसिक रूप से परेशान कर रही थी।