सोमवार को दिन के दो बजे डीएम नवीन कुमार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के समन्वय समिति की बैठक की। बैठक के दौरान सभी विभागों से अन्य विभागों के साथ समन्व्य स्थापित करते हुए कार्यों का निष्पादन करने केा निर्देश दिया। वहीं उन्हांने कहा कि अगर किसी भी विभाग को किसी भ्ीा प्रकार की परेशानी हो तो इसका प्रतिवेदन दें। जिससे त्वरित कार्रवाई की जा सके।