हस्तिनापुर खादर में बाढ़ का जलस्तर घटने के बाद किसानों की हालत में सुधार नहीं है । किसानों की हालत खराब है। पब्लिक एप की टीम ने सोमवार को 3:00 बजे से 5:00 तक हस्तिनापुर खादर में देखा तो किसानोंकी फैसले खराब हो चुकी है।किसान लगातार मुआवजे की मांग कर रहे हैं। खादर में सड़क तो दिखाई दे रही है ,लेकिन सड़क के किनारे बने किसानों के खेतों में पानी भरा हुआ है।