बुधवार को शाम 5:00 बजे करीब जलझूलनी एकादशी के पर्व पर जावद नगर में अखाड़े निकाले गए इस दौरान नगर के 5 प्रमुख अखाड़े पूरे नगर में निकले अखाड़ों के साथ-साथ जावद के मंदिरों के भगवान भी बेवाड़ में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले इस दौरान पहलवानों ने अनोखे अनोखे करतब दिखाएं तो वही लड़कियों ने भी एक से बढ़कर एक करतब दिखाएं ।