शनिवार सुबह 7 बजे से शनिचरी अमावस्या के अवसर पर शहर के शनि मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। छावनी स्थित शक्कर कुइया और औद्योगिक क्षेत्र के शनि मंदिर में श्रद्धालुओं ने तिल, उड़द व तेल अर्पित कर पूजन किया। मंदिरों में सुबह से जयकारे गूंजते रहे और भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। मंदिर समितियों ने व्यवस्था संभाली और सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहा।