लखनऊ में यूपी एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय ऑक्सीटोसीन इंजेक्शन तस्करी गिरोह के चार सदस्य इरफान, दिलदार, सोहेब और शाहनवाज को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से करीब 2 करोड़ रुपये मूल्य के ऑक्सीटोसीन इंजेक्शन और निर्माण सामग्री बरामद हुई। गिरोह बिहार से मिनरल वाटर बताकर खेप मंगवाता था और लखनऊ सहित आसपास के जिलों में सप्लाई करता था।