सुवासरा में कृषि उपज मंडी को सरकार द्वारा नई तरफ से उपज मंडी के लिए शासकीय भूमि दे रखी है। इस शासकीय भूमि पर प्रिंस सूर्यवंशी द्वारा आज नगर बंद करते हुए भू माफिया से शासन के माध्यम से छुड़वाने की मांग की गई। छुड़वाने को लेकर आज नगर बंद रखा गया। और कृषि उपज मंडी की भूमि पर भूमाफिया के कब्जे को लेकर शासन प्रशासन से मांग की गई। रखा गया नगर बंद की गई मांग।