रविवार को बारिश के चलते लठियाणी से गोबिंद सागर झील की ओर जाने वाली सडक़ और रावमापा लठियाणी की लिंक रोड पूरी तरह से बरसाती नाले का रूप ले चुकी है। हालात इतने खराब हैं कि इस सडक़ पर पैदल चलना भी लोगों के लिए खतरे से खाली नहीं है। एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल ने बरसात के मौसम में इस तरह की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।