कलेक्ट्रेट सभागार बस्ती में एक महत्वपूर्ण अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी का उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना, अपराध नियंत्रण पर प्रभावी रणनीति तैयार करना, तथा विभिन्न थानों व प्रशासनिक इकाइयों के बीच समन्वय स्थापित करना था। गोष्ठी में जिले में हाल के अपराधों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।