शनिवार को शाम करीब 7 बजे सामने आए मामले के अनुसार ग्राम टेंगनीकला में 6 माह की गर्भवती महिला प्रियंका उइके पति राकेश उइके की मौत के बाद परिजनों ने गांव के डॉक्टर अवधेश एड़े पर गलत इलाज और अधिक इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। मृतिका के ससुर लालचंद उइके ने कलेक्टर और अजाक थाने में शिकायत दर्ज कर एफआईआर की मांग की है।