हरसूद क्षेत्र के किसान संगठनों की मांग पर सोमवार दोपहर 3 बजे के लगभग नर्मदा वेयरहाउस छनेरा नया हरसूद पर खाद ब विक्रय केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिसका संचालन मार्केटिंग सोसायटी न्यू हरसूद द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर कमल खंडेलवाल ने सहकारी समितियां में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराकर नियमित किसानों को खाद्य प्रदाय करने का आह्वान किया।