40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अन्तर्गत बुधवार को साहवा में नेत्र संग्रह केन्द्र सरदारशहर की टीम ने नेत्रदान जनजागृति के लिए पारीक भवन में ग्राम के युवाओं को नेत्रदान की विस्तृत जानकारी दी। पार्षद संदीप पारीक उर्फ सैंडी ने बताया कि नेत्र संग्रह केन्द्र के डॉ. रविन्द्र कुमार, समन्वयक गणेशदास स्वामी व टैक्नीशियन भंवरलाल प्रजापत ने नेत्रदान का महत्व बताया।