थाना नवाबगंज के शुकरुल्लापुर रेलवे ओवरब्रिज के पास बुधवार को एक अनियंत्रित होकर टेंपो तालाब में पलट गया। टेंपो फर्रुखाबाद से आ रहा था।ओवरब्रिज से उतरते वक्त चालक ने अनियंत्रित को दिया।टेंपो सीधा तालाब में गिर गया। हादसे में टेंपो में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। टेंपो में फंसे 5 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकल गया। टेंपो चालक मौके से फरार हो गया।