Gravity Facility के विरोध में आए सोसायटी के 65 सौ परिवार, 02 दिनों तक बंद रहा सोसाइटी का मेन गेट ,बाद भी सुनवाई नहीं, हज़ारों के संख्या में रेसिडेंट ने किया विरोध प्रदर्शन , वही लोगों की सुने तो सोसाइटी के ऑफ़िस "ग्रेविटी"के स्टाफ ऑफ़िस छोड़ भाग गए,02 दिनों से बिजली और पानी भी सोसाइटी से हों गए गायब?पानी पीने के लिए तरसे सोसाइटी के लोग, वही सोसाइटी में रहने वाले का कहना है कि जब से ग्रेविटी फैसिलिटी आई है, आए दिनों चोरी होती रहती है (रिपब्लिक भारत 40 चोरी की पुष्टि नहीं करता)