गाजीपुर में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और खतरा बिंदु से ऊपर गंगा बह रही है।सोमवार रात 08 बजे से रात 10 बजे तक गंगा का जलस्तर 63.420 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरा बिंदु 63.105 मीटर से ऊपर है। वर्तमान में नदी के जलस्तर में 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ाव दर्ज किया गया है, जिससे बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है।