लुटईपुर किशुनपुरा के दियारा में गंगा नदी के बाढ़ के पानी से लगभग 50 बीघा परवल का खेत बर्बाद हो रहा है। शुक्रवार को से ही गंगा नदी के बाढ़ का पानी लगातार बढ़ाव पर है। जिसको देख परवल उत्पादक किसान परेशान हैं। शुक्रवार को 12:30 के लगभग गंगा नदी के किनारे के अपने खेतों में पहुंचे परवल उत्पादक किसान शिवजी से बात हुई। वहां पर मौजूद पलक राम, सनोज राम, राम शुभलाल और