मेराल थाना क्षेत्र के पचफेडी गांव में एक लड़का अपने परिजनों से बिछड़ कर रविवार को पहुचा। स्थानीय लोगों ने उक्त बच्चे को सही सलामत अपने संरक्षण में रखा है। लोगों ने बताया कि लडका अपना पिता का नाम दिनेश साव और माँ का नाम सबीता बता रहा है ये लडका पचफेडी में है। स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि इस बच्चे के परिजन को खोजे।