जशपुर पुलिस ने मृतक व्यक्ति के नाम पर जाली दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने की कोशिश करने वाले दो भू-माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों में जितेंद्र कुमार शर्मा (उम्र चौंतीस वर्ष, निवासी दरबारीटोली) और अघनु राम (उम्र अठावन वर्ष, निवासी टंगरा टोली) शामिल हैं। जशपुर पुलिस से शनिवार की दोपहर दो बजे मिली जानकारी के अनुसार मृतक सोमरा राम की जमीन से