नैनीताल पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन, अराजकता करने वालों के साथ ही सार्वजनिक क्षेत्रों में राहगीरों को परेशान करने वाले 93 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने 104 लोगों के विरुद्ध पुलिस व एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर 23 हजार जुर्माना वसूला है। पांच टीमों ने मल्लीताल कैपिटल सिनेमा हॉल, सीआरएसटी रोड अयारपाटा आदि क्षेत्रों में छापेमारी की।