प्रखंड के मारंगी गांव में तेज बारिश से आधा दर्जन मिट्टी का घर ध्वस्त हो गया है।जिसमें अवध दांगी,मुन्ना कुमार दांगी, युगेश्वर यादव,जोधन यादव,ननकु भुइयां,शंकर भुइयां,सहादेव गंझु शामिल है।राजद प्रखंड अध्यक्ष कमलेश रज्जक ने शनिवार के चार बजे बताया कि सभी अत्यंत गरीब परिवार से है।इनको सरकारी लाभ नहीं मिला है कई लोग को रहने का घर नहीं है।