किसानों ने गुरुवार रात 8 बजे बताया किय भूपालसागर, रावतिया और बुल सहित कमान्ड क्षेत्र के किसान फीडर पर पहुंचे और सहायक अभियंता सांवरमल जाट से बातचीत कर पानी का गेज बराबर करने की मांग उठाई। किसान खुद कचरा और अवरोध हटाते दिखे, गिरते-पड़ते भी चेहरों पर मुस्कान बनी रही। विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने संघर्षरत युवाओं और सिंचाई विभाग की टीम की सराहना करते हुए साफा नहीं