सोमवार को दोपहर 2:00 बजे बिलासपुर में यातायात पुलिस ने भारी वाहन चालकों की विशेष रूप से बैठक लेकर उन्हें सख्त हिदायत दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर जिले के समस्त भारी वाहन चालकों की पेंड्रीडीह मैदान में ली गयी विशाल बैठक की गई। इस दौरान यातायात नियमों के प्रति उन्हें जागरूक किया गया और हादसे के बाद किए जाने वाले उपाय बताए गए।