कोंच प्रखंड के मॉक गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। जयराम यादव की पत्नी सोना देवी अपनी पुत्रवधु के नवजात शिशु को देखने औरंगाबाद सदर अस्पताल जा रही थीं। रफीगंज-शिवगंज पथ पर बाइक से जाते समय सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। 45 वर्षीय सोना देवी की मौत की खबर सुनते ही उनके 50 वर्षीय पति जयराम यादव को गहरा आघात लगा। इस सदमे के कारण उन्हें हार्ट अटैक आया।