चरखारी के वार्डों में आवश्यक कार्य न होने को लेकर भाजपा के चरखारी नगर के मंडलअध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में कस्बा वासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रार्थना पत्र में कहा कि कई वार्डों में पड़ी गली, नालियां, सड़क एवं विद्युत व्यवस्था की अनदेखी हो रही है। नगर पालिका अध्यक्ष को उचित कार्रवाई कर सभी सभी वार्डों में आवश्यक कार्य कराए जाने की मांग की है।