मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को समत्व भवन स्थित मुख्यमंत्री निवास से प्रदेश के अतिवृष्टि एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों तथा जिलों में उर्वरक वितरण की स्थिति की वर्चुअल समीक्षा की। बैठक में सभी जिले वर्चुअली जुड़े। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिलों में उर्वरक उपलब्धता की सघन समीक्षा की जाए।