चलकुशा थाना क्षेत्र के में 1500 वां जश्ने ईद मिलाद उन नबी को हरसोलश एवं धूमधाम से शुक्रवार शाम 5:00 बजे मनाया गया। चारों तरफ सरकार की आमद मरहबा दिलदार की आमद मरहबा आदि सादाओ से चलकुसा प्रखंड क्षेत्र में गूंज उठा। 1500 वां ईद मिलाद उन नबी में मस्जिद मकान गलियों चौक चौराहा को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।