जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आज प्रिंस चौधरी के नेतृत्व में झांसी के सभी अनुदेशकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर महानिदेशक, स्कूली शिक्षा, उत्तर प्रदेश को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अनुदेशकों ने अपनी प्रमुख माँगें रखीं। अनुदेशकों ने मंगलवार को बताया कि वे पिछले 12 सालों से काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें समय पर मानदेय नहीं मिल पाता।