बदायूं में रविवार से बारिश शुरू हो गई और रात भर मूसलाधार बारिश होती रही। आज सोमवार सुबह 4 बजे से ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। जिससे लोग अपने घरों में कैद हो गए। मूसलाधार बारिश के चलते आम जनता का जीवन अस्त व्यस्त हो गया। वही शहर की सड़कों गली मोहल्ले में लबालब पानी भर गया है। जिससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है।