इमामगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत झिकटिया के वार्ड नंबर 11 के बेंगादोहर गांव जहां पर दलित और महादलित के लोग रहते हैं। स्थानीय युवा बिनोद कुमार ने बताया कि करीब एक सप्ताह से बेंगादोहर गांव के लोग डायरिया से ग्रसित हैं। जिसमें आजतक कुल तीन मृत्यु भी हो चुकी है। वहिं शनिवार को इस घटना की खबर सुनकर हम सेक्युलर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रामप्रीत भारती स्थल का जायजा