फ़िरोज़ाबाद शहर के गाँधी नगर इलाके में उस बक्त लोगो में हड़कंप मच गया। ज़ब महेश सविता नामक शक्स में मकान रखे फर्नीचर में आग लग गयी। घटना की सूचना लगते ही आस पड़ोसियों नें तुरंत फायर बिग्रेड की टीम को दी। स्थानीय लोग और फायर बिग्रेड की टीम नें कड़ी मसकद के बाद आग को बेकाबू होने सें पहले काबू कर लिया। आग लगनें के पीछे बिजली शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।