कोटड़ी में दिगंबर जैन समाज का दस लक्षण पर्व पर्युषण गुरुवार सुबह करीब 7 बजे से धार्मिक उल्लास और भक्ति भावना के साथ आरंभ हुआ। इस पावन अवसर पर कस्बे स्थित श्री 1008 शीतलनाथ भगवान जैन मंदिर में विशेष धार्मिक आयोजन किए गए। सुबह से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना, अभिषेक एवं शांति धारा के कार्यक्रमों में भाग लिया।