मंडला पुलिस ने CEIR पोर्टल के माध्यम से 74 प्रतिशत मोबाइल रिकवरी दर हासिल कर पश्चिम भारत में पहला स्थान प्राप्त किया है। गोवा में आयोजित पश्चिम क्षेत्र सुरक्षा सम्मेलन में भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने मंडला पुलिस को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। शनिवार को दोपहर 3:30 बजे एसपी रजत सकलेचा ने बताया कि सम्मेलन में जिले की रणनीतियों को साझा किया।