सोमवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम व कवर्धा के विधायक विजय शर्मा कवर्धा दौरे पर रहे।इस दौरान सोमवार की रात 08 बजे के करीब ग्राम प्रभा टोला में आयोजित 24 घंटे का अखंड सतनाम धूनी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे।इस दौरान उन्होंने ने पहुंचकर गुरु घासी दास की पूजा अर्चना किया।जिसके बाद सतनाम धूनी में सतनाम धुन के साथ मंजीरा बजाते नजर आए।