अशोकनगर के बीज निगम की रिजेक्ट धान की सोमवार को दोपहर 12 बजे नीलामी की गई। पुरानी कृषि उपज मंडी में संयुक्त कलेक्टर आर बी सिंडोस्कर, मंडी सचिव भागीरथ प्रसाद अहिरवार एवं बीज निगम के अधिकारी की मौजूदगी में नीलामी करवाई गई। इस दौरान व्यापारियों ने भाव लगाया तब जाकर उसकी नीलामी हो सकी। लगभग 74 क्विंटल धान थी जो दो साल पुरानी थी।