नवांकुर सखियों ने मिट्टी से बनाई गणेश प्रतिमाएँ, रैली निकाल कर दिया हर घर मिट्टी का गणेश का संदेश देवास 23 अगस्त 2025/ मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा ब्लॉक टोंकखुर्द "माटी गणेश – सिद्ध गणेश"अभियान अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन राम मंदिर परिसर देवली में किया गया।शनिवार शाम 5 बजे बताया कि प्रशिक्षण में नवांकुर सखी अभियान अंतर्गत पंजीकृत बहनों