किन्नौर जिले में नाथपा झूले के समीप मंगलवार शाम करीब 6 बजे एक ऑल्टो 800 (HP 27 A 1728) सड़क पर पलट गई। हालांकि, इस घटना में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, जो एक बड़ी राहत की बात है। जानकारी के अनुसार, वाहन में तीन लोग सवार थे। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में कोई गंभीर चोट नहीं आई। वाहन में सवार लोगों को मशक्कत के बाद निकाला गया।