उदयपुर जिले के बड़गांव बांध का जलस्तर शनिवार 6 बजे तक 24 फीट के करीब पहुंच गया है। वही बेड़च नदी से लगातार पानी की आवक जारी होने से बांध का जलस्तर बढ़ रहा है। पिछले दिनों अच्छी बरसात होने के बाद सभी जिले लबालब हो गई है। शहर की सभी झीले लबालब होने के बाद उदयसागर के गेट भी खोल दिए गए थे। जिससे पानी बेड़च नदी में होता हुआ सीधा सरजना बांध में पहुंचा।