बांदीकुई के सबसे बड़े रेहडिया बांध में 11 साल बाद 2 इंच पानी की चादर चल रही है। इस वर्ष 15.5 फीट पानी भर गया है। बांध में पिछले साल 15 फीट पानी आया था। लेकिन तब पानी की चादर नहीं चल पाई थी।सिंचाई विभाग ने यह जानकारी शनिवार शाम 6:00 बजे दी इस बार बांध में अलवर जिले के सरसा माता के पास स्थित नाले से लगातार पानी आ रहा है।