पूरे देश में सभी नदियां इस समय विकराल रूप लिए हुए हैं वही कानपुर में भी गंगा इस समय उफान पर है और हर दिन जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। भैरव घाट पर गुरुवार को सुबह 10:00 बजे गंगा के तेज बहाव से पानी घाट के तट तक पहुंच गया है। स्थिति ऐसी है कि यहां लगी कुर्सियां और सीढ़ियां तक आधी डूब चुकी हैं। लगातार बढ़ते जलस्तर से स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है।