सुंदरनगर के जंगमबाग में मंगलवार शाम को हुए भीषण भूस्खलन में चार परिवारों के 7 लोगों की अकाल मृत्यु होने पर गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों ने गुरुवार शाम 5 बजे जंगमबाग में एकत्रित होकर बीबीएमबी प्रबंधन को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए बीबीएमबी प्रबंधन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरकार और प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्यवाई की मांग उठाई।