सदर थाना क्षेत्र के कुपड़ा गांव में बुधवार दोपहर 2:45 बजे दो युवक बाइक लेकर खड़े ऑटो से जा टकराए दोनों को लगी चोट, बुधवार दोपहर 3:45 बजे एमजी अस्पताल में लेकर आए। अरविंद डामोर ने बताया कि आशीष पुत्र विनोद निवासी आदर्श नगर लोधा और निखिल निवासी भापोर दोनों का उपचार करने के बाद उन्हें वार्ड में भर्ती कर लिया है।