बुधवार को सूरजगढ़ा पुलिस ने पिपरिया प्रखंड के पवई गांव में अपराह्न 3 बजे हत्या मामले में फरार दो भाइयों के घर ढोल बजवाकर इश्तिहार चिपकाए. सूरजगढा थाना कांड संख्या 338/24 हत्या मामले में पवई गांव के रहने वाले स्व. राधे प्रसाद सिंह के दो पुत्र पंकज सिंह एवं मुन्ना सिंह फरार चल रहा है. मामले में पूर्व में भी उनके घर इश्तिहार एवं कुर्की का तमिला किया गया था.