कन्नौज शहर के मोहल्ला कानूनगोयान में श्री गणेश महोत्सव के दौरान देर रात भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूरी रात भक्ति संगीत का कार्यक्रम चलता रहा। इस दौरान भक्ति जागरण कलाकारों ने भक्तिरस से भरे भजनों को सुनाया। भक्ति रस से ओतप्रोत श्रोता भजन संध्या के कार्यक्रम मे सामिल हुए, जिससे भक्तों की भीड़ कार्यक्रम में देखने को मिली।