जनपद रामपुर के शाहबाद के मधुकर गांव के रहने वाले 30 वर्षीय लवलेश पुत्र कोमिल मंगलवार को अपनी ससुराल सिठौली गांव गए थे। कि वापस अपनी ससुराल से घर जा रहे थे। कि थाना इस्लामनगर क्षेत्र के चंदोई गांव के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक सवार लवलेश को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। तो पुलिस ने लवलेश के शव को पोस्टमार्टम हाउस पर रखवाया।