बोधगया के महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए फोटो-वीडियो लेने पर प्रतिबंध है। विशेष अवसरों को छोड़कर सुरक्षा का हवाला देते हुए मीडिया कर्मियों को भी कैमरा या फिर कोई भी मोबाइल अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है। यह आदेश जिला पुलिस और BTMC की ओर से प्रभावी है। इसके बावजूद विदेशी पर्यटक और बौद्ध भिक्षु मंदिर के गर्भगृह से लाइव स्ट्रीमिंग भी कर रहे है।