आगामी गणेश चतुर्थी, जलविहार और बारावफात त्योहारों को सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने थाना कोतवाली नगर में आयोजकों और डीजे संचालकों के साथ गोष्ठी की। इसमें ध्वनि सीमा पालन, जुलूस निर्धारित मार्ग से निकालने, धार्मिक स्थलों और अस्पतालों के पास डीजे न बजाने और आपसी सौहार्द बनाए रखने के दिशा-निर्देश दिए गए।